मधेपुरा, फरवरी 17 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।प्रखंड के रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित वार्ड एक में रौता रानीपट्टी रोड से कुरनवा ब्राह्मण टोला वार्ड एक तक जाने वाली पक्की सड़क की हालत दयनीय बनी है। करीब ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क में जगह-जगह कंक्रीट उखड़ने लगा है। कई जगहों पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इससे इस वार्ड में रहने वाले करीब दो हजार की आबादी को आवागमन में काफी असुविधा होती है। मालूम हो कि इस वार्ड से रानीपट्टी, रौता, कुमारखंड, मधेपुरा सहित अन्य जगहों पर आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड में किसान और मजदूर वर्ग के अधिकतर लोग खेती किसानी और मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं। इस इलाके के लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए 2018 में करीब साढ़े सात लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण कराया गया थ...