देवरिया, अगस्त 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के जमुना सदन के समीप खाली पड़े प्लाट से मिले कंकाल का कोतवाली पुलिस शिनाख्त को डीएनए कराएगी। हालांकि कंकाल का शिनाख्त कराना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस गायब लड़कियां के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। लोग हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस अधिकारी जल्द ही इसका पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। शहर के सिंधी मिल कालोनी के बच्चे रविवार की शाम पतंग उड़ा रहे थे, इस बीच उनकी पतंग टूटकर खाली पड़े प्लाट में जाकर गिर गई। बच्चे जब झाड़ी में गए तो कंकाल देख डर गए और चिल्लाने लगे। रात को पहुंची कोतवाली पुलिस ने कंकाल को बरामद किया। मिले बाल से पुलिस युवती का कंकाल होने का दावा कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके से कुछ ऐसा नहीं मिला है, जिससे कंकाल की पहचान...