मथुरा, मई 30 -- मथुरा, कंकाली-बीएसए कालेज मार्ग पर नालों पर किए गए अतिक्रमण नगर निगम की टीम ने रातों-रात ध्वस्त करते हुए नाले की सफाई की, ताकि बारिश के समय जल निकासी आसान हो सके। इसके लिए निगम की जेसीबी ने बीएसए इंजीनियरिंग कालेज तिराहे से भूतेश्वर तिराहा के बीच एक साइड के नाले पर बनाए गए बड़े स्लेबों को ध्वस्त कर दिया गया। बताते चलें कि बुधवार को जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ उक्त मार्ग का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मार्ग पर होने वाले जलभराव की वजह भी तलाशी गयी। पता चला कि यहां बड़े शोरूम संचालकों ने नालों को बड़े स्लेब से दबा रखा है, जिसके चलते तली झाड़ सफाई नहीं हो पा रही है। निरीक्षण के बाद नगर निगम टीम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल बाबू गर्ग के निर्देशन में बीती रात नालों पर किए गए अतिक्रमण...