मेरठ, फरवरी 14 -- कंकरखेड़ा। थाना क्षेत्र में बुधवार रात कई जगह मारपीट हुई। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। नंगलाताशी में फायरिंग करने का भी आरोप है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पहली घटना : सरधना रोड स्थित नंगलाताशी गांव निवासी विक्की ने बुधवार रात तहरीर देकर बताया कि शाम के समय वह अपनी दुकान पर बैठा था। गांव का एक युवक उसके पास पहुंचा। युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कर दिया। कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ दोबारा वहां पहुंचा और पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने आरोपी पक्ष पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। घायल युवक परिजनों के साथ थाने पहुंचा। ---------...