मेरठ, सितम्बर 10 -- कंकरखेड़ा में रविवार देर रात गांव जिटौली पावली खास रोड पर बाइक सवार डेयरी संचालक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है। कंकरखेड़ा के गांव नंगलाताशी निवासी फारुख ने मंगलवार को कंकरखेड़ा थाने पर पहुंचकर पुलिस को बताया उसका बेटा वसीम गांव पावली खास में दूध की डेयरी करता है। वहीं पास में द्वारिका पुरी में शाहनवाज की डेयरी है। इसी डेयरी पर विकास काम करता है। दो दिन पहले वसीम की विकास से कहासुनी हो गई थी। सोमवार देर रात करीब 11 बजे वसीम बाइक से दूध के डिब्बे लेकर डेयरी जा रहा था। उसी दौरान जिटौली-पावली खास मार्ग पर वेंकटेश्वरा कॉलेज के पास विकास ने साथियों के साथ मिलकर वसीम पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। व...