गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- जमानियां। कस्बा का पुरानी कंकड़ घाट का अस्तित्व मिटने के कगार पर पहुंच गया है। घाट पर पूजा सामग्री, प्लास्टिक, पॉलिथीन और मलबे के कारण भारी गंदगी फैली हुई है। आसपास के मोहल्लों से निकलने वाला दूषित पानी सीधे गंगा नदी में गिर रहा है, जिससे आस्था को ठेस पहुंचने के साथ-साथ जल प्रदूषण भी बढ़ रहा है। सफाई व्यवस्था के अभाव में श्रद्धालुओं को पर्व और स्नान के दौरान गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पीपा पुल समाप्त होने के बाद उसके खाली पीपे भी गंगा किनारे सड़ रहे हैं, जिन्हें अब तक नहीं हटाया गया। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने समुचित सफाई की मांग की है। इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने शीघ्र सफाई कार्य कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...