बांदा, जून 27 -- बांदा। संवाददाता इस बार तय समय पर मानसून ने दी दस्तक दिया। इससे अब तक काफी अच्छी बारिश हुई। बावजूद, इसके न्यूनतम तापमान में गिरावट न होने से उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जून के पहले सप्ताह से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। माह के पहले हफ्ते में तीन जून को 13 और फिर चार को साढ़े तीन एमएम पानी गिरा। दूसरे हफ्ते में बारिश की एक भी बूंद नहीं गिरी। इससे तल्ख गर्मी का सामना करना पड़ा। तीसरा हफ्ते लगते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। 17 को 43, 19 को साढ़े 15 और 20 जून को साढ़े पांच एमएम पानी बरसा। चौथे हफ्ते में दो दिन 21 को 20, 25 को साढ़े सात और 26 जून को सवा चार एमएम बारिश हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में मौसम विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश शाह ने बताया कि इस बार मानसून का आगाज अच्छा रहा। गत वर्ष के मुकाबले 17 एमएम अध...