कोटद्वार, अगस्त 5 -- भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी बूटी दिवस के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार देर शाम को मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में आम जन को अश्वगंधा, गिलोय, आंवला, एलोवेरा, तुलसी, गुड़मार, भृंगराज, कड़ी पत्ता, अकरकरा तथा आम, अमरूद एवं लीची की पौध निशुल्क वितरित की गई। न्यास के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने बताया कि आम जन को पौध वितरित करने के साथ ही उनके औषधीय गुणों के बारे में भी जानकारी दी गई। कहा कि न्यास की ओर से हर साल ही आचार्य बालकृष्ण के ज्नम दिवस पर औषधीय पौधों का वितरण किया जाता रहा है। इस अवसर पर धीरजधर बछवाण, आरपी पंत, अशोक नेगी, चंद्र प्रकाश नैथानी, आयुर्वेदिक वैद्य सत्येंद्र कुमार, चंद्र किशोर असवाल एवं महेश आनंद कंडवाल सहित न्यास के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...