प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। अलोपी बाग में विज्ञान परिषद प्रयाग की ओर से प्रेस सभागार में शुक्रवार को प्रो. रमेशचंद्र कपूर की स्मृति पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय औषधीय पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। सतना के एसके विश्वविद्यालय के डॉ. राम लखन सिंह ने कहा कि वेदों और चरक संहिता समेत अन्य जगहों पर औषधीय पौधों का उल्लेख है। उपयोग की सही जानकारी नहीं होने पर यही औषधीय पौधे विष का काम करते हैं। ग्रामीण इलाकों में नीम, सहजन, तुलसी समेत अन्य पौधे पाए जाते हैं। औषधीय पौधों के सेवन से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा कम होता है। इस आयोजन में इविवि के पूर्व कुलपति प्रो. एचपी तिवारी ने डॉ. राम लखन को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...