हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए औषधि नियंत्रण विभाग ने बुधवार को भी कफ सिरप के नमूने लेने का सिलसिला जारी रखा। विभाग की टीम ने सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल से कफ सिरप के तीन नमूने एकत्र कर जांच को भेजे हैं। बेस अस्पताल के आसपास के मेडिकल स्टोर मालिकों को कफ सिरप की गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अब तक औषधि विभाग कुल 17 नमूने एकत्र कर चुका है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि नमूने राजकीय विश्लेषण शाखा, देहरादून भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नमूने एकत्र करने का कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान में औषधि निरीक्षक नैनीताल अर्चना भी शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...