बिजनौर, दिसम्बर 13 -- औषधि विक्रेता संघ की बैठक नगर अध्यक्ष पुखराज सिंह मलिक के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पुखराज सिंह मलिक ने कहा कि कोई भी केमिस्ट बिना बिल के दवाइयां न खरीदे और सभी ग्राहकों को बिल सहित दवाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि कुछ केमिस्टों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिसे संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी केमिस्ट नियमों के अनुरूप ही दवाइयों का क्रय-विक्रय करें। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नशीली दवाओं की बिक्री न करने की शपथ भी ली। इस मौके पर प्रदीप चौधरी, अरुण कश्यप, अमित गुप्ता, उत्तम कुमार सहित अन्य केमिस्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...