हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण दल ने गुरुवार को गांधी आश्रम स्थित ग्रो मोर नर्सरी का दौरा किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उत्तराखंड में रोजगार सृजन और पलायन रोकने के लिए औषधि पौधों के महत्व के बारे में बताना था। सेवानिवृत्त रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने छात्रों को औषधि पौधों के संरक्षण, संवर्धन और उनके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए औषधि वनस्पति का उत्पादन कर रोजगार सृजन करें। इस दौरान त्रिभुवन जोशी, सुंदर सिंह कपकोटी, रीना कार्की, तुलसी शर्मा, कोमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...