बदायूं, दिसम्बर 3 -- बदायूं। बाजार में बिक रहे कफ सीरप को लेकर औषधि प्रशासन विभाग की टीम छापामारी कर रही है। बिनावर क्षेत्र में छापामारी कर दो सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की छापामारी से इलाके के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को औषधि प्रशासन की टीम ने बिनावर कस्बा में बिलहत मोहशमपुर पर मैसर्स चांद मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने यहां छापामारी के दौरान मेडिकल स्टोर के काउंट पर एक व्यक्ति औषधियां खरीदते व बेंचते हुए पाया। पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहशमपुर बताया। स्वंय को औषधि विक्र प्रष्ठान का स्वामी बताया। मैसर्स चांद मेडिकल स्टोर पर गहन निरीक्षण के दौरान 100 एमएल सीरप के खरीद व विक्रय बीजकों की जांच की गई। मैसर्स चांद मेडि...