अलीगढ़, जुलाई 2 -- पोषण, आयुर्वेद और पर्यावरण का करें संरक्षण 70 हजार सहजन के पौधे किए जाएंगे रोपित अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। उप्र. सरकार के वार्षिक वन महोत्सव अभियान के तहत इस वर्ष भी पूरे राज्य में वृक्षारोपण का भव्य कार्यक्रम शुरु हो चुका है। वन विभाग के अनुसार जिले में 39 लाख 38 हजार 600 से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। विशेष बात ये है कि इनमें 70 हजार से अधिक पौधे सहजन (वानस्पतिक नाम मोरिंगा ओलिफेरा) के रोपित किए जाएंगे। सहायक निदेशक संदीप कुमार ने ने बताया कि सहजन पौष्टिकता, औषधीय गुणों और पर्यावरण संरक्षण तीनों दृष्टियों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सहजन एक चमत्कारी आरोग्य वृक्ष है। महिलाओं के लिए इसे प्रकृति का वरदान बताया गया है। सहजन को सहजना, सुजना, मुनगा और ड्रमस्टिक ट्री कहा जाता है। सहजन का हर भाग पत्तियां, फलियां, फूल, बी...