गौरीगंज, नवम्बर 29 -- अमेठी। संवाददाता शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय कस्बे में स्थित एक नर्सिंग होम की जांच करने पहुंची। इस दौरान नर्सिंग होम के समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद टीम आनन फानन में जांच पूरी कर वापस चली गई। किसान मजदूर सेवा संस्थान के प्रदेश प्रभारी प्रेम शंकर द्विवेदी ने सीएमओ को पत्र देकर अमेठी कस्बे में स्थित एक धर्माथ चिकित्सालय की जांच की मांग की थी। जिस पर सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने डिप्टी सीएमओ डा. राम प्रसाद तथा डॉ. पी के उपाध्याय की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए थे। जांच टीम शनिवार को संबंधित नर्सिंग होम पहुंची औश्र जांच शुरू किया। उसी समय नर्सिंग होम के समर्थन में कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया। जांच टीम के सदस्य डॉ. पीके उपाध्याय ने बताया वह धर्मार्थ चिकित्सालय की शिकायत पर जांच करने गए थे। जहां पर...