मेरठ, नवम्बर 19 -- हवा की धीमी रफ्तार और तापमान में गिरावट से मेरठ में प्रदूषण की चादर हर रोज मोटी हो रही है। मंगलवार को मेरठ का एक्यूआई 376 पहुंच गया जो अत्यधिक खराब श्रेणी में है। 'एक्यूआई डॉट इन' पर सुबह नौ बजे मेरठ का एक्यूआई स्तर 522 रिकॉर्ड हुआ। शहर के तीनों केंद्रों पर पीएम-10 एवं पीएम-2.5 के स्तर 450 से 495 के बीच दर्ज हुए। मौसम की यही स्थितियां रहीं तो आने वाले दिनों में मेरठ का एक्यूआई 400 से पार जा सकता है। मंगलवार को मेरठ देश-प्रदेश में मेरठ छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 27.9 एवं 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक जबकि रात का इतना ही कम दर्ज हुआ। सोमवार के सापेक्ष दिन-रात के तापतान में 1.2 एवं 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। ...