भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में संचालित मॉडल हॉस्पिटल को और भी निखारा जा रहा है। इसके तहत मॉडल हॉस्पिटल के सामने फव्वारा बनाया जा रहा है। वहीं इसके आसपास के मरीजों व तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि जल्द ही फव्वारा को शुरू करा दिया जाएगा। इसे बनाने का उद्देश्य है कि मरीजों को साफ-सुथरा व आकर्षक नजारा देखने को मिलेगा तो उसका सकारात्मक असर मरीजों के मन-मस्तिष्क पर पड़ेगा। वहीं इलाज कराने पहुंचे इशाकचक के राजीव ने बताया कि पहले की तुलना में आज की तारीख में सदर अस्पताल चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ साफ-सफाई में बेहतर साबित हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...