औरैया, नवम्बर 10 -- औरैया, संवाददाता। औरैया में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाखों रुपये के दुरुपयोग का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शासन स्तर से की गई जांच में दो पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारियों को दोषी पाया गया, जिसके बाद एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया था। जबकि दूसरे की पेंशन से 10 प्रतिशत की स्थायी कटौती का आदेश जारी हुआ है। तत्कालीन जिलाधिकारी औरैया के आदेश पर वर्ष 2021 में एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शामिल थे। समिति की जांच आख्या 9 दिसंबर 2021 को प्रस्तुत की गई थी, जिसमें गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल ने वर्ष 2017-18 में 5...