औरैया, नवम्बर 30 -- गुड़गांव से ट्रक लेकर औरैया में साईं मंदिर के पास हाइवे पर चालक ट्रक खड़ा कर सड़क पर उतरा और पान मसाला लेने के लिए दुकान पर जा रहा था। तभी सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर निवासी लखपत का 30 वर्षीय पुत्र महाराज सिंह ट्रक चलाता है। शनिवार की शाम वह गुड़गांव से ट्रक लेकर औरैया होते हुए अपने गांव जा रहा था। जैसे ही उसने पान मसाला खाने के लिए सांई मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक खड़ा कर दुकान पर जाने लगा तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में चालक को राहगीरों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से डॉक्ट...