औरैया, दिसम्बर 22 -- औरैया, संवाददाता।जिले में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने और ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन ने अहम पहल की है। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में मशरूम उत्पादक समूहों की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ओएस्टर मशरूम उत्पादन को विस्तार देने तथा जिले में एक मशरूम हब स्थापित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मशरूम उत्पादन को ग्रामीण आजीविका और महिला सशक्तिकरण से जोड़ा जाएगा। इससे किसानों, स्वयं सहायता समूहों और महिलाओं की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। उन्होंने बताया कि ओएस्टर मशरूम हब की स्थापना के लिए लगभग दो बीघा भूमि एक सप्ताह के भीतर आवंटित कर दी जाएगी, ताकि उत्पादन, प्रशिक्षण और विपणन की व्य...