औरैया, जनवरी 20 -- अजीतमल, संवाददाता। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की दुर्दशा और खुली नालियों की समस्या लगातार गहरा रही है। मुख्य बाजार से लेकर रिहायशी इलाकों तक सड़क किनारे खुली नालियां राहगीरों और वाहन चालकों के लिए रोजाना जोखिम का कारण बनी हुई हैं, लेकिन नगर पंचायत की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। नालियों में गंदा पानी, प्लास्टिक और कचरा भरा रहता है, जिससे बदबू फैलने के साथ मच्छर-मक्खियों की तादाद बढ़ गई है। डेंगू व मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की जनचर्चा के दौरान संतोष कुमार, अजय तिवारी, विकास पोरवाल, नीरज आदि का कहना है कि शास्त्री नगर वार्ड की सड़कों पर दिन भर दोपहिया, चारपहिया और पैदल राहगीरों की भारी आवाजाही रहती है। राहगीरों का कहना है कि ...