उरई, सितम्बर 4 -- जालौन। संवाददाता विकास खंड के ग्राम औरेखी में मुख्य मार्ग टूटा हुआ है। मार्ग टूटा होने के कारण रास्ते में कीचड़ बना हुआ है। कींचड के ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर मार्ग के निर्माण कराने तथा निर्माण न होने तक मार्ग की सफाई करवाने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने समस्या का समाधान कराने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत औरेखी में मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जालौन बंगरा मार्ग से चाकी को जाने वाले में ग्राम औरेखी में सड़क टूटी पड़ी है। गांव में बृजकुमार के मकान से लेकर अरविंद कुशवाहा के मकान तक पूरा मार्ग टूटा पड़ा है। मार्ग खराब होने के कारण आम रास्ते में कीचड़ बना हुआ है। गांव में कीचड़ होने के ग्रामीणों को निकलने में दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत स...