मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- औराई। बागमती नदी के जर्जर दक्षिणी व उत्तरी तटबंध का ऊंचीकरण, सुदृढ़ीकरण, सुरक्षात्मक एवं कालीकरण कार्य की स्वीकृति मिली है। निर्माण को लेकर राज्य कैबिनेट ने 1378.0967 करोड़ की राशि दी है। बागमती नदी के दक्षिणी तटबंध के जनार से कटरा तक व उत्तरी तटबंध के कटौझा से बसघट्टा तक का तटबंध को दुरुस्त किया जाएगा। स्थानीय रोशन शर्मा, कमलेश सहनी, हरिओम कुमार, बेचन महतो ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...