मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- औराई। कटरा थाने के धनौर निवासी राजमिस्त्री रघु राम नौ सितंबर से लापता है। वह औराई थाने की घनश्यामपुर पंचायत के वार्ड दो के पड़री टोला में काम करने आया था। मामले को लेकर उसकी मां रामरती देवी ने औराई थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि पड़री निवासी अवधेश सिंह ने पुत्र को काम करने के लिए बुलाया था। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। उसने अनहोनी की आशंका जताई है। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि अवधेश सिंह के परिजनों से पूछताछ की गई है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...