मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- औराई, एसं प्रखंड के पितौझिया गांव के वार्ड तीन में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर रख हो गए। अगलगी में घरों में रखी नकदी सहित लाखों के सामान को क्षति पहुंची। सूचना पर अग्निशमन प्रभारी सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग ग्रामीण बैद्यनाथ सहनी, बिंदेश्वर सहनी, ममता देवी के घर में लगी। पीड़ितों ने इसको लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है। इसमें नकद 50000 हजार रुपये, फ्रीज, टीवी, चौकी, पलंग, टेबल, बक्सा, अनाज समेत लाखों की संपत्ति के नुकसान की बात बताई है। मंगलवार सुबह स्थानीय विधायक रामसूरत राय गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली। साथ ही विभागीय पदाधिकारी को जल्द से जल्द राहत उपलब्ध कराने का आदेश दिया। अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया ...