मुजफ्फरपुर, जून 30 -- औराई। भलूरा पंचायत के सिमटोका गांव में बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान रामजिनिस राय को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जेई रंजीत कुमार ने उसके खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है, जिसमें बीस हजार चार सौ इक्कीस रुपये के राजस्व की हानि की बात कही है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। छापेमारी दल में मुमताज आलम, मिथिलेश कुमार, अर्जुन सहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...