मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- औराई, एसं। भैरव स्थान स्थित बाबा भैरवनाथ के मंदिर में रविवार को रामनवमी पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा। गांवों में राम-नाम अष्टयाम महायज्ञ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। औराई स्थित रामजानकी मंदिर में महाभंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पांडव स्मृति भवन में ई अखिलेश कुमार के नेतृत्व में हनुमान आराधना का आयोजन किया गया। बभनगामा में संत भोला भंडारी के यहां श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इधर, सीओ गौतम कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल गश्त लगाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...