मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र की औराई पंचायत के प्रयागचक गांव निवासी श्याम सुंदर प्रसाद के बंद घर को चोरों ने रविवार की देर रात निशाना बनाया। घर के गेट पर लगे ताले को तोड़कर चोरों ने अंदर से 15000 रुपये नकद, कुछ कपड़ा व बर्तन पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित गृहस्वामी ने मामले में मंगलवार को केस दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि वह एक दवा कंपनी में काम करते हैं और सपरिवार मुजफ्फरपुर में रहते हैं। सोमवार सुबह गांव स्थित घर में चोरी होनी जानकारी मिली। बताया कि घर में कोई जेवरात नहीं था, लेकिन चारों ने नकद, कीमती कपड़ों के बर्तन पर हाथ साफ कर दिया। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों को चिह्नित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...