मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- औराई, एसं। प्रखंड की रतवारा बिंदवारा पश्चिमी ग्राम कचहरी में मंगलवार को प्रभारी न्यायमित्र सतीश कुमार को विदाई दी गई। समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत में शांति का वातावरण कायम रखने में उनका अहम सहयोग रहा। मौके पर उन्हें अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, नवनियुक्त न्यायमित्र दिनेश साह का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। मौके पर सरपंच रामपुकार राय, ग्राम कचहरी सचिव फिरोज अख्तर, उपसरपंच मो. उजाले, दीपू कुमार, मनोज राम, राकेश साफी, मो. सगीर, रामेश्वर राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...