मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- औराई। मकसूदपुर गांव स्थित मदरसा जामिया कादरिया के प्रांगण में सोमवार को मुफ्ती असलम रजवी साहब का चौदहवां उर्स शुरू हुआ। विभिन्न राज्यों से आए अकीदतमंदों ने चादरपोशी की। कमेटी के अनुसार मंगलवार को दिन में नात व मनकबत का कार्यक्रम होगा, जबकि रात में धर्म गुरुओं द्वारा तकारीर पेश की जाएगी। सभी कार्यक्रम मदरसे केसज्जादानसीं हजरत मौलाना अरशद रिजवी की सदारत में संपन्न होगा। उर्स की सफलता को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ कमेटी ने करीब सौ वालंटियर को तैनात किया है। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...