मुजफ्फरपुर, जून 2 -- औराई। ससौली में सोमवार को कांग्रेस की ओर रंजीत पासवान के नेतृत्व में माई बहिन योजना को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। उसके बाद सभा हुई। दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना में गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता देती है, ठीक उसी प्रकार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, समीर हुसैन, मनोज सहनी, सुनील पासवान, मो इदरीस, सहबाज आलम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...