मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र के हरपुर बेशी गांव में बुधवार की रात आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये। एक बच्चा भी आंशिक रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ितों में मो. मुमताज, मो. इम्तियाज, मो. इरशाद, मो. दिलशाद व मो. जीशान शामिल हैं। समाजसेवी भाजपा नेता मो. नुरैन ने बताया कि अगलगी में करीब दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान का अनुमान है। राजस्व कर्मचारी देवेंद्र साह ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...