मुजफ्फरपुर, जून 17 -- औराई, एसं। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को राजद ने एक दिवसीय धरना दिया। इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एजाज ने की। इसमें जमाबंदी एवं चकबंदी प्रकरण का विरोध किया गया। अंचलाधिकारी से मांग की गई कि चकबंदी एवं सर्वे की प्रक्रिया के मामले में वह स्पष्टीकरण दें। मौके पर डॉ. रामजपू साह, राकेश कुमार साह, अरुण बिहारी यादव, विनोद राय, छोटेलाल राय, मुंतजिर हसन, मोहम्मद अहमद, कमरुल निशा समेत दर्जनों लोग थे। अंत में अंचल कार्यालय में मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...