मुजफ्फरपुर, मई 11 -- औराई। डकरामा के मलंग स्थान पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में औराई जगाओ यात्रा की 16वीं सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि औराई दक्षिण इलाके की सड़कें बदहाल हैं। यहां के किसान खेतों में तार-पोल के लिए कार्यालय का चक्कर लगा कर परेशान हो गए हैं, लेकिन कोई सुधी लेने वाला नहीं हैं। कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में एक ही रेलवे स्टेशन परमजीवर ताराजीवर है, लेकिन पटना जाने वाली ट्रेन के ठहराव नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इस मौके पर बिहार युवा सेना के अध्यक्ष समीर हुसैन, दिनेश सहनी, दिनेश ठाकुर, सोजिन साह, परशुराम सहनी, अजय कुमार, कैलाश साह, संजीव साह, सुदीस सहनी, विकास राम, रामप्रवेश राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...