मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर। औराई की चार साल की बच्ची नंदिनी कुमारी में एईएस की पुष्टि हुई है। बच्ची को चमकी के लक्षण होने पर 15 मई को एसकेएमसीएच की पीकू में भर्ती किया गया था। जिला एईएस निरीक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि बच्ची को स्वस्थ होने के बाद 19 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया। बच्ची में एईएस का कारण डिइलेक्ट्रोलाइट बताया गया है। इस वर्ष डिइलेक्ट्रोलाइट का यह पहला मामला है। जिले में अब तक एईएस के 19 मरीज मिल चुके हैं। इनमें औराई से 1, बोचहां से 5, मीनापुर से 3, मोतीपुर से 2, मुशहरी से 4, पारू से 2 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी से 1, शिवहर से 1 और गोपालगंज के एक मरीज को भी एईएस के इलाज के लिए पीकू में भर्ती किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...