मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- औराई। भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो सदस्य व एपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि औराई आज भी विकास से कोसों दूर है। विकास के नाम पर घोटाले और जुमलेबाजी देखने को मिल रही है। वे रविवार को भदई बाजार में कन्वेंशन में बोल रहे थे। आफताब आलम ने कि आज भी लोग चचरी पुल के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं। खेग्रामस बिहार के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि बिहार में खेती-किसानी की हालत बद से बदतर होती जा रही है। भाकपा-माले, मुजफ्फरपुर के जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि औराई से लेकर पटना और दिल्ली तक जनविरोधी सरकारें बैठी हैं। औराई-कटरा के भाकपा-माले प्रखंड सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि आज भी औराई और कटरा के गांव बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं। मनोज कुमार यादव, एडवोकेट मुकेश पासवान, ब्रजकिशोर सहनी, परशुराम पाठक, मो. जा...