मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- औराई। बागमती की उपधारा में मंगलवार की सुबह शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उपधारा से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बेदौल ओपी के मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव सड़ चुका था। शव बाहर से बहकर आया था। आसपास के थानों को सूचना दी गई है। प्रभारी थानेदार रोशन मिश्रा ने बताया कि शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखा जाएगा। उसके बाद दाह संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...