मुजफ्फरपुर, मई 31 -- औराई। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सड़क स्थित जनार बांध के निकट शनिवार की शाम बाइक की चपेट में आने से किशोरी राम के पुत्र दिलीप राम (30) की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बसें ओवरटेक कर रही थीं। इसी दौरान दिलीप राम बाइक की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार भी जख्मी हो गया, जिसकी पहचान नहीं हुई है। सूचना पर चौकीदार एवं बेदौल ओपी की गाड़ी दोनों को एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां दिलीप राम की मौत हो गई। वह बाहर रहकर मजदूरी करता था। वह जनार चौक से सामान लेकर घर लौट रहा था। दिलीप राम की पत्नी प्रमिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...