मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- औराई। सरहंचिया गांव से बीते बुधवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने शंभू सहनी के पांच साल के पुत्र अमन का अपहरण कर लिया। मामले को लेकर शंभू सहनी ने थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि अमन अन्य बच्चों के साथ रामजानकी मंदिर के समीप खेल रहा था। इस बीच पश्चिम की ओर से आए दो बाइक सवार ने पुत्र का अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। बेदौल ओपी प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...