मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- औराई। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत ई- ग्राम कचहरी व नये क्रिमिनल कानून की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक अधिवक्ता प्रेम कुमार पंकज व अधिवक्ता अवधेश कुमार पटेल ने नई धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। बताया कि ग्राम कचहरी में शिकायत को पोर्टल पर ई-फाइल कर कोई भी व्यक्ति कानूनी रूप से सस्ता व सुलभ न्याय पा सकता है। ग्राम कचहरी में दीवानी व फौजदारी दोनों तरह का मुकदमा दायर कर ग्राम कचहरी से लोगों को लाभ मिलता है। प्रशिक्षण में न्यायमित्र रमाशंकर राय, शिवशंकर सिंह, साकेत कुमार, सतीश कुमार, कचहरी सचिव रजनी रंजन, कपलेशवर दास, नागेंद्र पंजियार, सरपंच व उपसरपंच उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...