मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- औराई। थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। मामले को लेकर महिला के पति ने थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि औराई मुख्यालय क्षेत्र में ही पत्नी दुकान चलाती थी। मंगलवार की रात प्रेमी को बुलाकर उसके साथ फरार हो गई। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...