मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- औराई। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने छापेमारी पर 24 डीजे को जब्त किया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मोहर्रम को लेकर डीजे सेट को दुरुस्त किया जा रहा था। सूचना पर विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 24 डीजे सेट जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान डीजे व अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मीनापुर : सिवाईपट्टी और रामपुरहरि पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर 20 डीजे जब्त किया है। इसमें सिवाईपट्टी पुलिस ने 11 और रामपुरहरि पुलिस ने नौ डीजे जब्त किया है। थानेदार ने बताया कि मोहर्रम के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...