मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- औराई। प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू के कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो ने एनडीए की जीत पर सभी को बधाई दी। बताया कि विधानसभा में पहली बार अतिपिछड़ा समाज की बेटी विधायक बनी हैं। नवनिर्वाचित विधायक रमा निषाद औराई के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विकास में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर जदयू नेता अशोक राम, रामश्रेष्ठ सहनी, मो. वसीम, विदेशी दास, अरुण कुमार सिंह, अजय मंडल, कमलेश सहनी, कन्हैया शाही, नुनू सहनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...