मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- औराई। अतरार घाट पर आठ सितंबर से जारी अनशन बुधवार की रात बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा व थानेदार राजा सिंह के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। समाजसेवी साकेत कुमार उर्फ राजू सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन कार्यकर्ता अनशन पर बैठे थे। बीडीओ ने बताया कि अनशनकारियों की सात सूत्री मांगों को सीओ और डीएम से अवगत कराया जाएगा। साथ ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...