लातेहार, फरवरी 20 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के चटनाही स्थित औरंगा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार किया जा रहा है। नदी से तेजी से बालू उठाव होने के कारण नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। ट्रैक्टर चालकों का गिरोह अहले सुबह चार बजे से ही औरंगा नदी के विशुनपुर पुल के समीप, पंपू कल,करमाचुंआ, जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप पुल के पास समेत अन्य घाटों से प्रत्येक दिन कई ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है। औरंगा नदी के कई घाटों से अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव के कारण पुल के पैनल पानी से काफी उपर आ चुके है। बावजूद इसके बालू माफियाओ द्वारा बालू का अवैध उठाव लगातार किया जा रहा है। टास्क फोर्स इस पर रोक लगा पाने मे सक्षम साबित नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन विभाग की टीम निकलने के पहले ही बालु तस्करों को इसकी जानकारी म...