औरंगाबाद, जून 9 -- औरंगाबाद में एक बार फिर चिलचिलाती धूप और उष्ण लहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने 10 जून तक जिले में गर्मी और उष्ण लहर का अलर्ट जारी किया है। पिछले सप्ताह बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के बाद तापमान में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से तेज धूप के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून की कमजोरी और शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है। आमतौर पर जून के दूसरे सप्ताह तक बिहार में मानसून की पहली बारिश हो जाती है, लेकिन इस बार मानसून की गति धीमी होने से वातावरण में नमी की कमी है। इस वजह से तापमान लगातार बढ़ र...