औरंगाबाद, अगस्त 30 -- औरंगाबाद में बीपीएससी विद्यालय अध्यापकों का भव्य कार्यक्रम टीचर्स कॉन्क्लेव आगामी 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह और संयोजक कुशलेश समदर्शी ने दी। समिति के उपाध्यक्ष बसंत कुमार दुबे और कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले भर के शिक्षक इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। हाई स्कूल बेला, देव के शिक्षक मंतोष कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के लिए सक्षम प्राधिकार से प्रशासनिक अनुमति ली जा चुकी है। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षकों की सहभागिता होगी, साथ ही 10 से अधिक जिलों से प्रतिनिधियों के आने की संभावना है। इस अवसर पर बिहार सरकार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संगीत और नृत्य शिक्षक ...