बदायूं, सितम्बर 25 -- सहसवान, संवाददाता। तोफी नगला के समाजसेवी तिलक सिंह ने डीएम अवनीश कुमार राय को पत्र देकर औरंगाबाद बांध के निकट एवं कोतल नगला के पास बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त गड्ढों को भरवाने की मांग की है। तिलक सिंह ने पत्र में बताया कि औरंगाबाद बांध के निकट बाढ़ के कारण बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है। कोतल नगला के पास भी गड्ढा बन गया है। इन गड्ढों में पानी भर जाने से आस-पास के लोगों के लिए आने जाने में दिक्कत हो रही है एवं खतरा भी है। बच्चों एवं राहगीरों के वहां से गुजरने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गड्ढों के कारण एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। जिससे गर्भवती महिलाओं एवं अन्य रोगियों को अस्पताल तक जाने में दिक्कत हो रही है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने शिकायत पर भी संज्ञान नहीं लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...