पटना, अगस्त 12 -- कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर इलाके में औरंगाबाद के युवक आदित्य सिंह (22) ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह एक हफ्ता पहले ही पटना आया था। घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे युवक ने आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कदमकुआं पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानेदार ने बताया कि घटना के संबंध में युवक के परिजनों से जानकारी ली जाएगी। पूर्वी लोहानीपुर स्थित निशा देवी मंदिर के समीप एक बुजुर्ग रहते हैं। एक संस्था के माध्यम से आदित्य सिंह बुजुर्ग की देखरेख करने के लिए पटना आया था। मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि युवक ने कमरे में फांसी लगा ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...