नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा। सेक्टर-6 स्थित एनईए भवन में गुरुवार को एनईए के उद्यमियों की विद्युत निगम के अभियंताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में औद्योगिक सेक्टर में निर्बाध आपूर्ति को लेकर चर्चा की गई और समाधान की मांग उठाई गई। एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि सेक्टर-6 और सेक्टर-7 में बिजली के तार काफी झुके हुए है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रितेश आनंद ने कहा कि सेक्टर-6 और सेक्टर-7 में बिजली लाइन को दुरुस्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...